Follow Us:

फिर बदला मौसम का मिजाज, शिमला में हल्की बारिश से गिरा तापमान

पी. चंद, शिमला |

शिमला में हल्की बारिश से फ़िर गिरा तापमान गिर गया है। लगभग दो सप्ताह तक मौसम साफ रहने के बाद गर्मी का दौर शुरू हो गया था। लेकिन आज फिर से हल्की बारिश व तेज हवाओं ने मौसम को ठंडा कर दिया है। कई जगहों पर बारिश होने के कारण मौसम सुहावना हो गया।

वहीं, कुल्लू के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश हुई है। कांगड़ा और इसके आसपास सुबह के समय बारिश के छींटे पड़े। नाहन और इसके आसपास के इलाकों में दस बजे के आसपास आसमान में काले बादल छाए और तेज बारिश हुई। मौसम विभाग की ओर से सोमवार से हिमाचल प्रदेश में गर्ज के साथ बारिश होने और ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह ने बताया कि प्रदेश में पश्चिमी हवाएं सक्रिय रहने की संभावना है। आज मध्यम पर्वतीय क्षेत्रों में भारी ओलावृष्टि हो सकती है। मंगलवार को मौसम शुष्क बना रहेगा। दस से लेकर 13 अप्रैल तक कई इलाकों में बारिश हो सकती है।