Follow Us:

मध्यप्रदेश में हुई IT की कार्रवाई का हिमाचल में असर, विक्रमादित्य ने जताया अंदेशा

नवनीत बत्ता |

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ के घर आयकर विभाग की बड़ी कार्यवाई के बाद अब इसकी तपीश  हिमाचल में भी दिख रहा है।  इसको लेकर बकायदा वीरभद्र सिंह परिवार ने अंदेशा जताया है । वीरभद्र सिंह के बेटे विधायक विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया के जरिये बताया है कि "ऐसी ही कार्यवाई उनके परिवार के उपर भी हो सकती है" औऱ वे उनके भव्य स्वागत के लिये तैयार है ।

वहीं, प्रदेश में चुनावी माहौल बना हुआ है और कांग्रेस और बीजेपी की स्थिति इस समय टक्कर की बनी हुई है। ऐसे में  विक्रमादित्य सिंह ने फेसबुक पर एक पोस्ट करके चिंता जाहिर की है। पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि…."पुख्ता सूत्रों से ऐसी खबर मिल रही है कि CBI, IT हमारे घर पर फिर दस्तक दे सकती है, उनके भव्य स्वागत के लिए हम तैयार हैं"….

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ के घर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा था। इस कार्रवाई में उनके घर से करोड़ों रुपए की नकद राशि मिली थी। आयकर विभाग की इस कार्रवाई से हडकंप मचा हुआ है। आयकर विभाग कई लोगों के घरों और अन्य जगहों पर छापे मार कार्रवाई कर रहा है।