Follow Us:

छात्र अभिभावक मंच ने शिक्षा निदेशालय के बाहर किया धरना प्रदर्शन

पी. चंद, शिमला |

छात्र अभिभावक मंच ने निजी स्कूलों के खिलाफ छेड़े दुसरे चरण के आंदोलन के तहत आज शिक्षा निदेशालय के बाहर विशाल धरना प्रदर्शन किया। मंच ने सरकार के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की और निजी स्कूलों की मनमानी को रोकने के लिए कानून बनाने की सरकार से मांग की। छात्र अभिभावक मंच के संयोजक विजेंदर मेहरा ने बताया कि पिछले कई दिनों से मंच स्कूलों के बाहर प्रदर्शन कर रहा है लेकिन शिक्षा विभाग स्कूलों की मनमानी रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। विजेंदर मेहरा ने बताया कि मंच ने विभाग को 22 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा है अगर विभाग उस पर कोई कदम नहीं उठता है तो मंच भविष्य में इससे भी बड़ा आन्दोलन छेड़ेगा।

वहीं शिक्षा निदेशक ने बताया कि 16 मार्च को अभिभावक मंच के साथ बैठक में एक सहमती बनी थी। जिसमे कुछ मुद्दों को लेकर सहमती बनी थी जिस पर विभाग ने कारवाई अमल में लायी है। शिक्षा विभाग के निदेशक अमरजीत शर्मा ने बताया है कि निजी स्कुलो पर नकेल कसी जा रही है। निदेशक ने बताया कि अगर निजी स्कूलों की फीस को रेगुलेट करने के लिए कानून बनाने कि अगर जरुरत पड़ती है तो विभाग सरकार को इसके बारे में लिखेगा।