प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सत्तपाल सिंह सत्ती पर चुनाव आयोग का का प्रतिबंध आज खत्म हो गया। आज से सत्तपाल सिंह सत्ती चुनाव प्रचार जाने की तैयारी पर है। उन्होंने बताया कि वह अभी अगले दो दिन ऊना विधानसभा क्षेत्र में अपना चुनाव प्रचार करेंगे।
सत्ती ने पार्टी के बड़े नेताओं के चुनाव प्रचार में किस तरह की रहेगी पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद जहां-जहां विधानसभा में उपयुक्त लगेगा बड़े नेताओं जैसे पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और शांता कुमार जैसे चेहरों की जरूरत पड़ेगी तो जरूर चुनाव प्रचार के लिए अपने लोकसभा क्षेत्र से बाहर जाएंगे।
उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी नेता अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों नजर आ रहे हैं क्योंकि सबसे पहले अगर हमारा घर सुरक्षित होगा तभी हम लोग दूसरी जगह जाकर प्रचार कर रहे हैं कर सकते हैं। यही कारण है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को छोड़कर सभी नेता अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों और संसाडियर की नजर नजर आ रहे हैं।
सत्ती ने कहा कि पार्टी का सबसे पहला उद्देश्य नामांकन पत्रों भरने की जो प्रक्रिया है उसमें पार्टी की उम्मीदवार जनता के बीच में जाएं और पार्टी के लिए काम करें और उसके बाद अंतिम चरण की रूपरेखा तैयार की जाएगी और पार्टी के जो बड़े नेता हैं उनकी भूमिका क्या रहेगी तय किया जाएगा।