Follow Us:

सुंदरनगर: पीपल के पेड़ों से चिपकी हाई-टेंशन तारें, बडे हादसे को दे रहीं न्यौता

सचिन शर्मा, मंडी |

जिला मंडी के सुंदरनगर उपमंडल में बिजली विभाग का एक और कारनामा सामने आया है। शहर के रेस्ट हाउस चौक से बनायक जाने वाले संपर्क मार्ग पर नगौण खड्ड में मौजूद 4 पीपल के पेड़ों से चिपकी हुई हाई-टेंशन तारें हादसे को न्यौता दे रही हैं। मौका पर बिजली की नंगी तारें इन पीपल के पड़ों के बीचों-बीच से होकर गई हैं, जो टहनियों से चिपकी हुई हैं। वहीं, हल्की हवा चलने व बारिश होने पर तारें टहनियों से छू जाने के कारण पेड़ में करंट आने से कभी भी दुर्घटना का सबब बन सकती हैं।

गौरतलब है कि इस सड़क मार्ग से प्रतिदिन दर्जनों वाहन व राहगीर गुजरते हैं और स्थानीय बच्चे खेलकूद भी करते हैं। इसके साथ-साथ इसी नगौण खड्ड में राज्यस्तरीय नलवाड़ मेला का आयोजन होता है, जो अभी हाल ही में संपन्न हुआ है। इस प्रकार विभाग की बड़ी लापरवाही ने अधिकारियों व कर्मचारियों की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं।

मौत को दावत दे रही हाई-टेंशन तारों से बनायक व नगौण खड्ड के लोग कभी भी किसी हादसे के अंदेशे को लेकर सहमे हुए हैं। स्थानीय निवासियों ने कहा कि इस समस्या को लेकर कई बार बिजली विभाग को कहा जा चुका है, लेकिन विभाग की ओर से किसी कर्मचारी द्वारा आजदिन तक मौके पर कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई हैं।

अधिषाशी अभियंता एचपीएसईबीएल सुंदरनगर विकास शर्मा ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। समस्या को लेकर आदेश जारी कर जल्द ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।