Follow Us:

राफेल मुद्दे को लेकर राहुल गांधी ने बनाए झूठ बोलने के नए कीर्तिमान: अनुराग ठाकुर

पी. चंद |

बीजेपी के हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने घुमारवीं विधानसभा चुनाव  क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर जनसभाओं को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर रोफेल मुद्दे को लेकर झूठ बोलने के नए कीर्तिमान बनाने का आरोप लगाया। केवल झूठ बोलकर देश को गुमराह करने का काम किया है। पहले उन्होने संसद में राफेल के मुद्दे पर झूठ बोला और जब उन्हे सबूत देने के लिए कहा गया तो मुकर गए।

फ्रांस के राष्ट्रपति के बारे में झूठ बोले और फ्रांस के राष्ट्रपति  ने उनकी बात का खण्डन किया फिर उसमें भी फंस गए। बाद में कांग्रेस अध्यक्ष मनोहर पारिकर के घर चले गए वहां फिर झूठ बोला और वहां भी उनका चेहरा बेनकाब हुआ। अब दो दिन पहले प्रधानमंत्री पर फिर सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए झूठे आरोप लगाये और फिर जब सुप्रीम कोर्ट से फटकार लगी तो उन्होंने वहां जाकर माफी मांगी।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी आप वोट लेने के लिए कितना झूठ बोलोंगे और किस हद तक गिर जाओंगे। देश के लोगों ने पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष पर विश्वास  करना बन्द कर दिया है और ऐसा न हो लोग आपको भूल ही जाए। उन्होंने कहा कि राजनीति को मुद्दों के लिए रखें झूठ के लिए नहीं। मोदी जी ने देश  का काम किया है और आगे भी करेंगे। कांग्रेस पार्टी ने हमेशा  करेाडों रूपयों के घोटाले ही किये और आपकों शायद आदत ही नहीं कि ईमानदारी के साथ कोई काम करे। भाजपा ने हमेशा  ईमानदारी के साथ सरकार चलाई और भ्रष्टाचार   मुक्त शासन  दिया और आगे भी देंगे।

अनुराग ने कहा कि पिछले 5 वर्षों  में नरेन्द्र मोदी जी ने मंहगाई को 12 प्रतिशत से कम करके 3 प्रतिशत पर ले आऐ। कांग्रेस शासन  समय दालें 162 रूपये किलो होती थीं अब केवल 50 से 60 रूपये प्रति किलो मिल रही हैं। वहीं चीनी 56 से 60 रूपये किलो थी जो कि अब 35 से 40 रूपये मिल रही है। उन्होने कहा कि मंहगाई से मुक्ति मोदी सरकार ने दिलाई है और आने वाली केन्द्र सरकार फिर मोदी की ही होगी।