Follow Us:

लोकसभा चुनाव2019: नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन 9 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा

पी. चंद, शिमला |

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन आज कुल नौ उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए। शिमला संसदीय क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश कश्यप आयु 47, सुपुत्र चम्बेल सिंह कश्यप, गांव पपलाहन, तहसील पच्छाद, जिला सिरमौर ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, मंत्रीगण सुरेश भारद्वाज, डा.राजीव सैजल तथा चीफ व्हीप नरेन्द्र बरागटा भी उपस्थित थे। 

मंडी संसदीय क्षेत्र से आश्रेय शर्मा आयु 32, सुपुत्र अनिल शर्मा, निवासी मंडी, जिला मंडी ने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया जबकि पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी आयु 57, सुपुत्र स्वर्गीय सोहन लाल, गांव डडौर, तहसील बल्ह, जिला मंडी ने उनके कवरिंग उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया। पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, राज्यसभा में विपक्ष के उप-नेता आनंद शर्मा, पार्टी प्रभारी रजनी पाटिल तथा पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुखराम आदि भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से चन्द्रभान, आयु 54, सुपुत्र भोला नाथ, गांव मंगेहड़, डाकघर बोडा, तहसील पालमपुर, जिला कांगड़ा तथा बचन सिंह राणा, आयु 52, सुपुत्र आत्मा राम, गांव दरिध, डाकघर सनूह, तहसील पालमपुर, जिला कांगड़ा ने निर्दलीय उम्मीदवारों के तौर पर अपने नामांकन पत्र दाखिल किये।इसके अतिरिक्त निशा कटोच, आयु 37, पत्नी अनुज कटोच, गांव ताहू, डाकघर व तहसील धर्मशाला, जिला कांगड़ा ने अखिल भारतीय हिन्दु महासभा के उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया।

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से रामलाल ठाकुर, आयु 68, सुपुत्र परस राम ठाकुर, गांव एवं तहसील नम्होल, जिला बिलासपुर ने कांग्रेस पार्टी से अपना नामांकन दाखिल किया जबकि धर्मेन्द्र सिह पटियाल, आयु 51, सुपुत्र बक्शी राम, गांव हटली, तहसील बंगाणा, जिला ऊना ने उनके कवरिंग उम्मीदवार के रूप में नामांकन भरा। इसके अतिरिक्त देश राज, आयु 40, पुत्र भुरू, गांव हरनोड़ा, तहसील व जिला बिलासपुर ने बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। आज तक कुल 24 उम्मीदवार अपने नामांकन दाखिल कर चुके हैं।