हिमाचल प्रदेश में छात्रवृत्ति घोटाले की जांच को लेकर सीबीआई की जांच तेज हो गई। सोमवार को सीबीआई की अलग-अलग जांच टीम जिला ऊना के तहत तीन निजी संस्थानों में पहुंच गई। इसके अलावा प्रदेशभर के अनेक स्थानों पर सीबीआई ने दबिश दी। जिससे निजी शिक्षण संस्थानों में खलबली का माहौल हो गया। सीबीआई की टीम में शिमला, चंडीगढ़ और जम्मू के अधिकारी शामिल बताए जा रहे हैं। सीबीआई छात्रवृत्ति घोटाले के रिकॉर्ड को खंगाल रही है।
करोड़ों के इस घोटाले में पात्र छात्रों को छात्रवृति न देकर संस्थान द्वारा अपने पास रख लेने जैसे आरोप हैं। जिला में इंडस विश्वविद्यालय बाथू, अदेवभूमि कॉलेज चांदपुर, केसी कॉलेज पंडोगा में सीबीआई अधिकारियों की टीम ने छापा मारा। हालांकि इस छापेमारी पर अधिकारिक रूप से निजी शिक्षण संस्थानों ने कुछ भी कहने से इंकार किया। इतना जरूर माना है कि छात्रवृत्ति मामले को लेकर के टीम आई है, जो रिकॉर्ड की जांच कर रही है और छात्रवृत्ति को डील करने वाले संस्थान के स्टाफ से भी पूछताछ कर रही है। सोमवार देर शाम तक सीबीआई की जांच जारी थी और टीम ने छात्रवृत्ति की फाइलों को खोला हुआ है, जिसे पूरी तरह से खंगाला जा रहा है।