ऊना दौरे पर मुख्यमंत्री द्वारा कांग्रेस पर किए गए प्रहार का पलटवार करते हुए नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जयराम नहीं बल्कि उनके अंदर कुर्सी का अहंकार बोल रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपने दर्द को छुपा नहीं पा रहे हैं। इसलिए कांग्रेस पर आरोप लगाने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि हम मुख्यमंत्री की बात मान लेते हैं कि हमें कोई नेता नहीं मानता, पर जयराम याद रखें कि आप दुर्घटनावंश सीएम बने हैं।
उन्होंने कहा कि हमें तो विधायक दल का नेता वीरभद्र सिंह ने बनाया है, पर आपको मुख्यमंत्री बनाने के लिए हिमाचल का कोई नेता तैयार नहीं था। आपको तो राजस्थान राजनैतिक मैकेनिक बुलाकर अपनी ताजपोशी करवानी पड़ा। मुकेश ने कहा कि हमें ये ओहदा मुख्यमंत्री की स्तुति करने के लिए नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि विपक्ष को गीदड़ों का झुंड कहने वाले सीएम समझ लें कि आपकी गीदड़ भवकियों से कोई नहीं डरने वाला।
ता विपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री आजकल हमारे समर्थन में कितने विधायक हैं, उनकी गिनती करने में लगे हुए हैं। एक बार सीएम ये भी गिन लें, कि उनके साथ कितने विधायक हैं। मुकेश ने कहा कि हरोली की फ्लॉप जनसभा में हताशा, निराशा व तंग मानसिकता से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एक चुने हुए विधायक को गालियां निकाली है, अब शायद उनकी आत्मा को शांति मिल गई होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी आपको खुली छूट है जो करना चाहते हो खुल कर करो। आपको किसने रोका है। एक बार जरूर याद रखें, कांग्रेस विधायक दल मुंह पर पट्टी लगाकर नहीं बैठेगा, बलिक जनता की आवाज को उठाएगा।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह कहना कि बोलते हैं तो खुलकर बोलते हैं ओर कुछ के लिए शरीफ नही हूं। उन्होंने कहा कि सीएम अपनी भाषा पर नियंत्रण रखें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए गाली गलोच का प्रयोग सीएम कर रहे हैं, तो वह ठीक नही है। उन्होंने कहा कि हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध ऐसी टिप्पणियों का प्रयोग नहीं किया, प्रधानमंत्री की नीतियों व कार्यक्रमों को लेकर के विरोध किया है जो आगे भी जारी रहेगा।
उन्होंने कि हमने कभी भी प्रधानमंत्री और हल्की टिप्पणी नहीं की है, लेकिन सोशल मीडिया और अन्य स्थानों पर तो क्या-क्या हो रहा है, यह मुख्यमंत्री खुद देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हमारे क्षेत्र में आए उनका स्वागत है, लेकिन विकास में भेदभाव किया जा रहा है और क्षेत्र की योजनाओं को रोकने का प्रयास हो रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसी भी प्रकार के भेदभाव को सहन नहीं करेगी।
उन्होंने कहा कि सड़कों पर उतरने से परहेज नहीं करेंगे। मुकेश ने कहा कि सीएम की इच्छा मुंगेरी लाल का सपना बनकर ही रह जाएगी कि हमें नेता विपक्ष से उतार देंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जरूर अपनी कुर्सी की तरफ देख ले कि वह तो नहीं कहीं खिसक रही।