हिमाचल में आख़िरी चरण में चुनाव होने हैं औऱ उसके मद्देनज़र शुक्रवार शाम लाउड स्पीकर डाउन हो जाएंगे। आखिरी दिन में कांग्रेस की ओर से ताकत झोंकने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी सोलन आ रहे हैं और वे यहां एक विशाल जनसभा करेंगे। सोलन में उनका स्वागत हिमाचली नाटियों से जाने-माने पहाड़ी सिंगर कुलदीप शर्मा करेंगे।
हालांकि, उनकी ये रैली ख़ासतौर पर मोदी की सोलन में होने वाली रैली से जोड़कर देखी जाएगी। क्योंकि, मोदी ने रैली में जहां मशरूम के चटखारे लिए वहीं सेना के नाम पर वोट मांगते हुए कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। अब देखना है कि आख़िरी दिन में राहुल गांधी अपने प्रत्याशी के लिए कितनी जान फूंक पाते हैं। हालांकि, फाइनल नतीजे तो 23 मई को ही आने हैं लेकिन स्टार प्रचारकों की सभाएं ज़रूर मतदान में रोल अदा करती हैं।