19 मई यानि रविवार को अंतिम चरण का चुनाव है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री और राज्य सभा में उपनेता आनंद शर्मा की वोट शिमला में है। आनंद शर्मा वोट डालने शिमला पहुंच चुके हैं। मतदान से एक दिन पहले आनंद शर्मा शिमला के ऐतिहासिक कालीबाड़ी मंदिर में पहुंचे और मां काली से जीत का आशीर्वाद लिया।
इस मौक़े पर आनंद शर्मा ने कहा कि देश मे 23 मई के परिणाम बदलाव लाने वाले होंगे। मोदी सरकार ने देश की जनता के भरोसे को तोड़ा है। कांग्रेस भारत के किसान को कर्जा माफ़ी नहीं कर्जा मुक्ति देंगे। साध्वी प्रज्ञा के बयान पर आनंद शर्मा ने कहा कि देश विरोधी ताकतों के उत्तराधिकारी इस तरह के बयान देते है। जो कि देश के आज़ादी के जननायकों का अपमान है। पीएम मोदी की भक्ति पाखण्ड है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवालों के जवाब देने की हिम्मत भी पीएम में नहीं है।