ऊना में पहली बार वोट डालने की चाह लेकर लुधियाणा से अपने घर वापिस आ रही ऊना की युवती की सड़क हादसे में मौत हो गई। फगवाड़ा में पेश आए सड़क हादसे में 20 वर्षीय मृदुला शर्मा पुत्री सुरेश चंद ने मौके पर दम तोड़ दिया है। मृदुला शर्मा युवा मार्चा के पूर्व राज्य उपाध्यक्ष सुमित शर्मा की भांजी है, जो कि छुट्टियां बिताने के लिए अपनी दादी के घर लुधियाणा गई हुई थी। इस हादसे में मृदुला के पिता व भाई भी जख्मी हुए हैं।
मृदुला अपने ननिहाल ऊना में नाना हरवंस लाल शर्मा के पास ही बचपन से पढ़ रही है। मृदुला वोट डालने के लिए काफी उत्साहित थी, ऐसे में पहली बार वोट डालने के लिए न केवल ऊना आ रही थी, बलिक उसे इस बात की उत्सुकता थी कि नए मतदाताओं के साथ जिलाधीश लंच करेंगे। मुदुला ने अपने मामा सुमित शर्मा को कहा था कि मैं सेल्फी तो टेग कर दूंगी, लेकिन ये पक्का हो कि डीसी के साथ लंच करने वाली लिस्ट में मेरा नाम भी हो।
मृदुला वोट तो नहीं डाल पाई, लेकिन पूरे परिवार को एक ऐसा गम दे गई, जो कभी न भूलने वाला है। नम आंखों के बीच मृदला का अंतिम संस्कार ऊना स्वर्गधाम में किया गया। मृदुला के निधन पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर, मदन पुरी, बलवीर बग्गा, यशपाल राणा, हरिओम भनोट, राज कुमार पठानिया, राजेश धारी, प्रैस क्लब ऊना, जिला क्रिकेट संघ, युवा मोर्चा व भाजपा सहित अन्यों ने शोक जताया।