सोलन के समीप देयूंघाट में एक चलती कार में अचानक आग लग गई। इससे कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गई। कार में आग लगने की भनक जैसे ही ड्राइवर को लगी उसने तुरंत उतरकर अपनी जान बचाई जिस कारण से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। देखते ही देखते कार धू-धू कर जलती रही। जलती कार को देखने के लिए वहां लोगों का जमावड़ा लग गया। बताया जा रहा है कि यह कार सोलन के ही किसी व्यक्ति की है। यह घटना शांम करीब 6 बजे पेश आई है।
हालांकि कार में आग के असल कारणों का पता नहीं चल पाया है, बताया जा रहा है कि कार अधिक गर्म हो गई होगी, तभी उसमें आग लग गई। कार को आग से बचाने के प्रयास किए जा रहे थे। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत आग बझाने के लिए अपने स्तर पर प्रयास किए और फायर विभाग को भी इसी सूचना दी। घटना की सूचना मिलने के बाद फायर विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार में लगी आग को बुझाया। मौके पर पहुंचे लीडिंग फायरमैन कुलदीप सिंह ठाकुर ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद वे टीम सहित मौके पर पहुंचे और कुछ ही देरी में आग पर काबू पा लिया।