Follow Us:

नालागढ़, सिराज, शाहपुर ,जसवां परागपुर में बीजेपी ने मारी लीड में बाजी

नवनीत बत्ता |

हिमाचल प्रदेश में चुनावों के नतीजे बेशक एक तरफ नज़र आए। लेकिन, इनमें लीड को लेकर भारी प्रतिपर्धा देखने को मिली। माना जा रहा था की सिराज से प्रदेश में सबसे बड़ी जीत का श्रेय रामस्वरूप को मिलेगा लेकिन, नालागढ़ ने सिराज को पीछे छोड़ते हुए 39970 वोटों की लीड सुरेश कश्यप को दे डाली।

इन सबके बीच कहां से सबसे बड़ी जीत मिलेगी ये अलग बात थी। किस विधानसभा से सबसे अधिक मार्जिन मिलेगा य़े सबसे महत्वपूर्ण है और माना जा रहा था की सिराज से ही ये करिश्मा होने जा रहा है। हालांकि यहां से कांग्रेस के विधायक 2017 का चुनाव जीते हैं। लेकिन, लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सबसे बड़ी लीड यहीं से मिली।

इसके बाद ही सिराज विधानसभा मतलब मुख्यमंत्री जयराम का विधानसभा क्षेत्र लीड में आया जहां से बीजेपी को 37147 वोटों की लीड मिली और मंडी लोकसभा की सबसे बड़ी लीड यहीं से मिली।

इसके बाद कांगड़ा की बात करें तो यहां भी शाहपुर से सबसे बड़ी 36120 मतों से लीड यहां बीजेपी को मिली है।

वहीं, हमीरपुर लोकसभा से जसवां परागपुर से सबसे बड़ी जीत बीजेपी को मिली है यहां पर 29174 वोटों की बढ़त हासिल हुई है।

इस तरह से जयराम ठाकुर ने ना सिर्फ खुद को प्रदेश में साबित कर दिया है बल्कि अगली पीड़ी की राजनीति भी अब पूरी तरह से हिमाचल बीजेपी में शुरु होने जा रही है।