भारत में Venue सब-4 मीटर SUV के बाद Hyundai Motor India कार Kona EV को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी अपनी Electric SUV भारत में 9 जुलाई 2019 को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी का भारत में यह पहला इलेक्ट्रिक ब्रांड है। Kona EV की कीमत 20 लाख रुपये से लेकर 25 लाख रुपये के बीच हो सकती है। माना जा रहा है कंपनी इसमें 39.2 kWh की बैटरी दे सकती है जो अंतरराष्ट्रीय बाजार में छोटी क्षमता वाले मॉडल में है।
20 से लेकर 25 लाख रुपये की कीमत में Kona काफी महंगी कार साबित हो सकती है। कंपनी इसे CKD रूट के जरिए लाएगी। भारत में चेन्नई के पास स्थित Hyundai के श्रीपेरुमबुदुर फैक्ट्री में असेम्बल करेगी। वहीं अगर इसके फीचर्स की बात करें तो कंपनी इसमें Hyundai की Bluelink connectivity टेक्नोलॉजी शामिल कर सकती है, जिसे हाल ही में लॉन्च की गई Venue में दिया गया है। इसके अलावा इसमें लैदर अपहोलस्ट्री, चारों तरफ सॉफ्ट टच मैटेरियल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, LED प्रोजेक्टर हेडलैंप्स और DRLs, इलेक्ट्रिक सनरूफ, रेन सेनसिंग वाइपर्स आदि फीचर्स शामिल किए जाएंगे।