Follow Us:

सोशल मीडिया पर घिरे सिद्धू, लोगों ने पूछा- राजनीति से सन्यास कब लोगे?

डेस्क |

लोकसभा चुनाव में अमेठी सीट कांग्रेस के लिए घाटे में तो रही ही, लेकिन ये घाटा केवल राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ही नहीं बल्कि उनकी ही पार्टी के एक जाने माने नेता नवजोत सिंह सिद्धू को भी होने लगा है। यहां चुनाव हारने के बाद लोग लगातार उन्हें निशाने पर लिए हुए हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

एक के बाद एक सोशल मीडिया पर लोग सवाल पूछ रहे हैं कि वे कब राजनीति से सन्यास ले रहे हैं। यहां तक कि कई सोशल साइट्स पर तो उनके ट्रोल के साथ-साथ भद्दा मज़ाक भी किया जा रहा है। लेकिन आख़िर में लोगों का सवाल यही रह रहा है कि वे कब राजनीति छोड़ेंगे…??

दरअसल, ये सब इसलिए हो रहा है क्योंकि चुनाव अभियान के दौरान सिद्धू ने वादा किया था कि अगर अमेठी से राहुल गांधी चुनाव हार गए तो वह राजनीति से सन्यास ले लेंगे। इस सीट से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को करीब 55 हजार वोटों से हरा दिया है। ऐसे में अब लोग सिद्धू से पूछ रहे हैं कि वो कब सन्यास लेने जा रहे हैं।