Vivo Z5x स्मार्टफोन को चीनी मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। नया स्मार्टफोन कंपनी की ज़ेड सीरीज़ का हिस्सा है और यह मिड-रेंज प्राइस सेगमेंट का है। Vivo Z5x, होल-पंच सेल्फी कैमरे के साथ आने वाला वीवो का पहला स्मार्टफोन है। अन्य खासियतों की बात करें तो Vivo Z5x हैंडसेट 5,000 mAh बैटरी, 6.53 इंच डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। फिलहाल, इस हैंडसेट को भारत में लॉन्च किए जाने की जानकारी नहीं मिली है। हालांकि इस स्मार्टफोन को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। स्मार्टफोन चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। हालांकि इसकी बिक्री 1 जून से शुरू होगी। इस स्मार्टफोन को Aurora, Extreme Night Black और Phantom Black कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
Vivo Z5x की कीमत
इसकी कीमत 1,398 चीनी युआन यानि करीब 14,400 रुपये से शुरू होती है। यह दाम 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। इस फोन के तीन और वेरिएंट हैं- 6 GB + 64 GB, 6 GB + 128 GB और 8 GB + 128 GB। जिनकी कीमतें 1,498 चीनी युआन यानि करीब 15,400 रुपये, 1,698 चीनी युआन (करीब 17,400 रुपये) और 1,998 चीनी युआन यानि करीब 20,500 रुपये है।
Vivo Z5x तीन रियर कैमरों के साथ आता है। इसमें f/1.78 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा है। इसका अपर्चर f/2.2 है। तीसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। कंपनी ने फोन में f/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।
Vivo का नया फोन 128 जीबी तक की स्टोरेज के साथ आता है। फोन में 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट है। हैंडसेट रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और 5,000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और 4जी एलटीई शामिल हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 162.39×77.33×8.85 मिलीमीटर है और वज़न 204.1 ग्राम।