ज्वालाजी से दिल्ली जाने वाली पथ परिवहन निगम की बस में बैठी सभी सवारियां उस समय डर के मारे नीचे उतर गई, जब बस में सवारियों के बीच गौ माता भी सवार हो गई। बस में गाय के आने के बाद सभी सवारियों में अफरा-तफरी मच गई और बस में बैठी सवारियां सीटों पर चढ़कर बाहर की तरफ भागने की कोशिश करने लगी।
ज्वालाजी मुख्य बस स्टैंड में ये मामला पेश आने के बाद यहां लोगों का खूब जमाबड़ा लग गया। कई लोगों को मामला पता न होने पर वह किसी से मारपीट हुई है क्या या किसी ने किसी के साथ छेड़छाड़ की है ऐसी अफवाहें फैलाने लगे। हालांकि कुछ ही समय मे सभी के सामने ये बात साफ हो गई कि बस के अंदर गाय सवार हो गई है।
बस में चढ़ी गाय को बाहर निकालते लोग
काफी देर तक चली इस भगदड़ के बाद बस के ड्राइवर व कंडक्टर ने हिम्मत कर बस में चढ़ी गाय को बाहर निकालने की कोशिश की। इस बीच लगभग 15 मिनट पहले चलने वाली बस 15 मिनट देरी से दिल्ली के लिए रवाना हुई। इसके चलते सवारियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।