Follow Us:

बिलासपुर की ऊंची पहाड़ियों पर जमकर बरसे मेघ, लोगों ने ली राहत की सांस

सुनील ठाकुर, बिलासपुर |

देव भूमि हिमाचल की जिला बिलासपुर की ऊंची पहाड़ियों पर जमकर मेघ बरसे जिससे विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में तेज तूफान बरसात के साथ रातभर हुई ओलावृष्टि श्री नैना देवी और स्वारघाट में रात भर बिजली गुल रहने की वजह से श्रद्धालु और पर्यटक काफी परेशान हुए। वहीं स्थानीय लोगों ने बीती रात बारिश होने पर गर्मी से राहत की सांस ली है।

हालांकि हिमाचल प्रदेश के शक्तिपीठों पर प्रचंड गर्मी का प्रकोप जारी था लेकिन गत रात तेज बरसात तूफान और ओलावृष्टि ने एक बार फिर इन हिमाचल के पहाड़ी शक्तिपीठों पर गर्मी से स्थानीय लोगों को श्रद्धालुओं  को और पर्यटकों को राहत पहुंचाई है। अब यहां का तापमान सामान्य बना हुआ है।अभी भी मौसम विभाग की भविष्यवाणी है कि आने वाले दो-तीन दिनों में बरसात तूफान हो सकता है।