उद्योग विभाग के सयुंक्त निदेशक पर शिकंजे के बाद राजनीति में फिर उफान आ गया है। प्रदेश बीजेपी ने वीरभद्र सरकार पर माफियाराज जैसे आरोपों को लेकर नए सिरे से चर्चा करना शुरु कर दी है। बीजेपी ने कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री वीरभद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए सीधा-सीधा इस्तीफे की मांग की है।
बीजेपी विधायक राजीव बिंदल ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधायक ने कहा कि वीरभद्र सरकार पर जो भी आरोप थे वह तिलकराज की गिरफ्तारी से साबित हो गए हैं। एक तरफ तिलकराज का गिरफ्तार होना और दूसरी तरफ मुख्यमंत्री वीरभद्र को जमानत मिलना आपस में कोई न कोई कनेक्शन जरूर दर्शाता है, नहीं तो ऐसे ही दिल्ली में वकीलों को पैसा नहीं मिलता।
तिलकराज का ऊंचे पद पर बैठकर ऐसा काम करना और वीरभद्र सरकार का उससे संबंध होना शर्म की बात है इसलिए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह में यदि थोड़ी सी भी नैतिकता बची है तो वह जल्द इस्तीफा दें।
बता दें कि प्रदेश बीजेपी ने अक्सर कांग्रेस सरकार को निशाना बनाया है कि उनकी मौजूदगी में केवल माफियाराज चलता है विकास नहीं।