पाक सेना की ओर से लगातार किए जा रहे सीजफायर उल्लंघन के जवाब में BSF ने 'ऑपरेशन अर्जुन' लॉन्च किया है। भारतीय जवानों ने पाक सैनिकों के खेतों और घरों पर जबरदस्त फायरिंग की गई है। जिसके चलते पाकिस्तान ने घुटने टेक दिए हैं। पाकिस्तान ने BSF से अब सीमा पर शांति बनाए रखने के लिए सीजफायर की गुहार लगाई है।
जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन का सेना ने करारा जवाब दिया है। गौरतलब है कि पाकिस्तानी सेना ने पिछले महीने सीमा पार से कई बार सीजफायर उल्लघंन करके स्नाइपर्स की सहायता से फायरिंग की है जिसमें कई जवान और नागरिकों को जान से हाथ धोना पड़ा।
'ऑपरेशन अर्जुन' के तहत BSF जवानों ने भारतीय सीमा के नजदीक रह रहे पाकिस्तानी सैनिकों, ISI के अधिकारियों के घरों और खेतों को निशाना बनाते हुए फायरिंग की है। आखिरकार पाकिस्तानी सेना ने BSF के आगे घुटने टेकते हुए सीजफायर की अपील की है। इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तानी सेना के मेजर जनरल अजगर नवीद हायत खान ने BSF डायरेक्टर केके शर्मा से बात करने से उनसे BSF ओर से जारी फायरिंग को रोकने की अपील की है।