Follow Us:

शिमला: कैबिनेट बैठक जारी, पंचायती राज प्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ा

पी. चंद, शिमला |

हिमाचल कैबिनेट की बैठक में बजट घोषणा के मुताबिक पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाने को मंजूरी दे दी गई है। जिसके तहत जिला परिषद प्रतिनिधियों का मानदेय 8 से 11 हजार रूपये करने को मंजूरी मिल गई है।

जिला परिषद उपाध्यक्ष का 6 हजार से 7500 रूपये किया। जिला परिषद सदस्य का 3500 से 4 हज़ार रूपये किया। पंचायत समिति के अध्यक्ष का मानदेय 5 हजार से 6500 रूपये किए जाने को मंजूरी।

पंचायत समिति के उपाध्यक्ष का मानदेय 3500 से 4500 रूपये । पंचायत समिति सदस्य का मानदेय 3000 से 3500 रूपये । ग्राम पंचायत प्रधान का मानदेय 3000 से 4000 रूपये की मंजूरी।

 ग्राम पंचायत उप प्रधान का मानदेय 2200 से 2500 रूपये किया। बैठक में भाग लेने आए सदस्यों का प्रति बैठक भत्ता 240 रूपये किया गया।

इसके अलावा पटवार सर्किल के अंशकालीन पर कार्य करने वालों में मानदेय 3000 से 3500 किया गया है।