Follow Us:

26 जून को होगा लॉन्च LG का W Series स्मार्टफोन

समाचार फर्स्ट डेस्क |

 LG कंपनी ने पुष्टि कर दी है कि भारतीय बाजार में एक नई सीरीज का स्मार्टफोन लेकर आ रही है। कंपनी ने LG W Series के फोन की लॉन्चिंग की तारीख का एलान कर दिया है। कंपनी इसे 26 जून को भारतीय बाजार में पेश करेगी। फोन में कई बेहतरीन फीचर्स हैं जो यूजर्स को काफी पसंद आ सकते हैं।

फोन में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस सपोर्ट ट्रिपल रीयर कैमरा है। फोन में रात के समय फोटो क्लिक करने के लिए कम लाइट रहने पर एक विशेष मोड दिया गया है जिससे कम प्रकाश में भी अच्छी फोटो खीचीं जा सकेंगी। फोन में एक और बेहतरीन फीचर दिया गया है। इसमें यूजर्स अपने हिसाब से नॉच डिस्प्ले का साइज एडजस्ट कर सकेंगे।

कंपनी का दावा है कि AI सपोर्ट कैमरे के कारण फोन में फोटोग्राफी करने के लिए कई मोड दिए गए हैं। फोन में 12nm का octa-core प्रोसेसर है। फोन तीन रंगों में उपलब्ध होगा, जो ग्रेडिएंट फिनिश के साथ आएंगे। फोन की कीमत क्या होगी इस बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन कंपनी का दावा है कि यह एक बजट फोन होगा और इसके लिए यूजर्स को जेब ज्यादा ढीली नहीं करनी पड़ेगी।