Follow Us:

नवम्बर माह में आयोजित होगा जिला स्तरीय रेड क्रॉस मेला- राजेश्वर गोयल

सुनील ठाकुर |

जिला रेड क्रॉस सोसाईटी के उपायुक्त एंव अध्यक्ष राजेश्वर गोयल ने स्थानीय बचत भवन में आयोजित बैठक में कहा कि उपमण्डल स्तर पर अधिकारियों की अध्यक्षता में रेड क्रॉस समिति का गठन किया जाएगा और रेड क्रॉस मेलों का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला में रेड क्रॉस समिति की अधिक से अधिक सदस्यता के लिए प्रयास किए जाएंगे ताकि विस्तृत रूप से जरूरतमंद लोगों की सहायता की जा सके। मानवता पीड़ित, गरीब, असहायों और रोगियों की सेवा में जुटी विश्वव्यापी रेड क्रॅास सोसाईटी को ग्रामीण और पंचायत स्तर से जोड़ने के प्रयास किए जाएंगे ताकि सभी लोगों के हित में जुडी रेड क्रॉस सोसाईटी के माध्यम से अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों को लाभान्वित किया जा सके। रेड क्रॉस सोसाईटी को मात्र किसी एक विशेष परिधि में ना बांधकर व्यापक रूप से सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, स्वंयसेवी और आमजन के आपसी समन्वय से विभिन्न गतिविधियों का संचालन सुनिश्चित बनाया जाएगा।

राजेश्वर गोयल ने कहा कि यह सुखद अनुभूति है कि राज्य स्तरीय नलवाडी मेला और रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर जिला रेड क्रॉस समिति द्वारा भव्य और प्रभावी प्रदर्शन किया गया। उन गतिविधियों को तीव्रता देने के लिए नवम्बर माह में जिला स्तरीय रेड क्रॉस मेले का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें कुछ और नई गतिविधियों का समावेश किया जाएगा। क्षेत्रीय चिकित्सालय बिलासपुर में तीमारदारों के ठहराव के लिए सरांय की सम्भावनाओं को तलाशा जा रहा है ताकि दूर-दराज़ से आने वाले रोगियों के तीमारदारों को ठहरने की समस्या से निजात मिल सके। उन्होंने कहा कि रेड क्रॉस सोसाईटी की एम्बुलेंस वाहनों की मुरम्मत करवाने के बाद शीघ्र ही इन्हें रोगियों की सुविधा के लिए उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं और शव वाहन की उपलब्धता के लिए भी समाजसेवी संस्थाओं से विचार विमर्श किया जा रहा है। साथ ही बिलासपुर में नशा निवारण केन्द्र खोलने के भी प्रयास किए जा रहे हैं।

उपायुक्त गोयल ने कहा कि रेड क्रॉस सोसाईटी स्वास्थ्य विभाग को सर्पदंश और रेवीज़ के निदान के लिए प्रयोग में लाई जाने वाली औषधियों के लिए हर सम्भव सहयोग प्रदान करेगी। दिव्यांग लोगों के लिए कृत्रिम अंग उपलब्ध करवाने के लिए जिला के विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाकर लोगों का चयन करेगी ताकि जरूरतमंद दिव्यांगों को निशुल्क कृत्रिम अंग उपलब्ध करवाए जा सके। स्कूल और कॉलेज के बच्चों को भी रेड क्रॉस सोसाईटी के साथ जोड़ा जाएगा और उन्हें आपदा के सन्दर्भ में जागरूक किया जाएगा। आयुष्मान भारत और हिमकेयर स्वास्थ्य योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए रेड क्रॉस सोसाईटी द्वारा लोगों को जागरूक और प्रेरित किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सके।