रोहिंग्या समुदाय के लोगों को ले जा रही एक नौका बांग्लादेश की समुद्री सीमा में पलट गई है। इस घटना में कम से कम 15 लोग डूब गए और कई के लापता होने का आशंका है।
चशमदीदों और हादसे में बचे हुए लोगों ने बताया कि नौका कल अशांत समुद्र में तट से कुछ ही मीटर दूर थी लेकिन मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं के चलते यह पलट गई।
स्थानीय पुलिस निरीक्षक मोहम्मद काई-किसलू ने बताया कि कम से कम 10 बच्चों और4 महिलाओं सहित 15 शव तट पर बह कर आ गए और आशंका है कि मृतक संख्या में बड़ सकती है। एक स्थानीय दुकानदार मोहम्मद सुहैल ने बताया कि वे हमारी आंखों के सामने डूबे।