कुल्लू के पतलीकुलह इलाके में एक लकड़ी का मकान आग की भेंट चढ़ गया है। जानकारी के मुताबिक, बशकोला गांव के मकान में आग की लपटे इतनी भयानकी थी घर में पड़ा सारा सामान जलकर राख हो गया है और लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, मकान में किसी की जान का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
इस मकान में तीन भाईयों का परिवार रहता था। मकान में तीन भाई बालक राम, भाग चंद और चंदे राम के परिवार के 30 सदस्य रहते थे जो अब बेघर हो गए हैं।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग ने मोर्चा संभाल लिया है और आग पर काबू करने की मशक्कत की जा रही है। दमकल कर्मियों का कहना है कि मकान लकड़ी से बना हुआ है जिससे आग शांत होने का नाम नहीं ले रही है। लेकिन, दमकल विभाग द्वारा लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है और जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा।