शिमला के झांझीडी में हुआ बस हादसा प्रशासन और परिवहन निगम की पोल खोल गया। हादसे के बाद शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज दुर्घटना स्थल तक पहुंचे। हालांकि, उन्हें लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आईजीएमसी अस्पताल में घायलों का हाल जानने पहुंचे।
लेकिन, परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर की हादसे के प्रति संवेदनशीलता इस बात से लगाई जा सकती है की वह शिमला में होते हुए भी न तो दुर्घटना स्थल तक गए और न ही उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ अस्पताल जाना मुनासिब समझा।
मीडिया वालों को परिवहन मंत्री से मिलने उनके दफ़्तर जाना पड़ा। वहां उन्होंने हादसे पर दुःख ज़ाहिर किया और कहा कि हादसा तंग सड़क में गाड़ी को पास देते वक्त पेश आया। पार्किंग को भी उन्होंने हादसे की वजह बताया और कहा कि पेराफीट और क्रैश बैरियर भी उस जगह पर नहीं था।