21 जून को हुए कुल्लू के बंजार बस हादसे की जांच रिपोर्ट आने के बाद सरकार ने कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। सरकार ने बस ऑपरेटर के सारे परमिट रद्द कर उसे ब्लैक लिस्ट करने के आदेश जारी किए हैं। उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यहां मीडिया से बातचीत में परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि बंजार बस हादसे की जांच रिपोर्ट सरकार के पास पहुंच गई है। सरकार ने हादसे वाले दिन ही बस ऑपरेटर पर एफआईआर दर्ज़ करवा दी थी।
हादसे की जांच में बात सामने आई है कि इसी ऑपरेटर की दो बसें हादसे वाली बस से पहले चलती थी, लेकिन कुछ दिन से बसें नहीं चल रही थीं। इसके चलते जिस बस का हादसा हुआ उसमें ओवरलोडिंग थी। अगर यह दो रूट भी चले होते तो शायद इनती भीड़ ना होती और हादसा ना होता। 42 सीटर बस में 87 के करीब सवारियां थी। बस का इंजन पुराना हो चुका था। वह इतना पावरफुल नहीं था कि वह इतने लोगों को खींच पाता। साथ ही हादसे से पहले यह बस दो जगह खराब हुई थी। इसी के चलते हादसे की जगह पर मोड़ था और बस सवारियों का वजन नहीं सह पाई और बैक होते हुए खाई में जा गिरी।
परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि इस मामले में परिवहन विभाग के अधिकारियों की जवाबदेही भी बनती है। पास की बस तीन चार माह बाद कैसे खराब हो गई। साथ ही दो बसें काफी समय से नहीं चल रही थीं, इसको चैक क्यों नहीं किया गया। इसको लेकर आरटीओ कुल्लू से जवाब तलब किया जा रहा है। बस ऑपरेटर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वहीं, हादसे को लेकर पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से भी जवाब तलबी होगी। इसके अलावा गोविंद ठाकुर ने एचआरटीसी को क्लीन चिट दी है।