Follow Us:

बिलासपुर शहर में खुली स्वच्छ भारत की पोल, जगह-जगह लगे गंदगी के ढ़ेर

सुनिल, बिलासपुर |

देवभूमि हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर शहर की अगर बात की जाये तो शहर से महज 100 मीटर की दुरी पर ही स्वच्छ भारत की पोल खुलती नजर आ रही है। यह जो तस्वीरें आप देख रहे हैं वह बिलासपुर शहर की सब्जी मंडी और मीट मार्किट से महज कुछ ही कदमों की दूरी पर है।  जहां आपको जगह-जगह कूड़े के ढेर दिखाई देंगे। कूड़े-कचरे के ढेर से आ रही बदबू के चलते यहां से गुजरने वाले लोगों बदबू का सामना तो करना पड़ता ही है। साथ शहरवासियों को बिमारियों का डर भी बना रहता है।

वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है की वह लम्बे समय से यहां कूड़े का ढेर देखते आये हैं।  मगर आजतक नगर-परिषद् ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया है।स्थानीय जनता ने जल्द ही सफाई की उचित व्यवस्था किये जाने की नगर-परिषद् के आलाधिकारियों से अपील भी की है।  इस समस्या के सम्बन्ध में जब नगर-परिषद् बिलासपुर की कार्यकारी अधिकारी उर्वशी वालिया से पूछा गया तो उन्होंने गंदगी के पीछे सब्जी मंडी के दुकानदारों और स्थानीय जनता को दोषी बताया है। साथ ही उन्होंने इस समस्या के समाधान के लिए कहा है।