Follow Us:

सोलन: नए बस स्टैंड में सीवरेज पाइप लीक होने से खुले में बह रहा गंदा पानी

रिक्की योगेश |

सोलन के नए बस अड्डे पर इन दिनों सीवरेज पाइप लिक होने से यात्रियों, बस चालकों सहित स्थानीय दुकानदारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि पिछले 10-15 दिनों से बस अड्डा पर गन्दगी चारों और फैली हुई है। जिसके बारे में अड्डा प्रशासन को भी लोग कई बार अवगत करवा चुके है लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। वहीं, इस बारे में स्थानीय लोग कई बार प्रशासन को शिकायत दे चुके हैं लेकिन बावजूद इसके समस्या जस की तस बनी हुई है। लोगों का कहना है कि गंदगी पूरे बस अड्डे पर फैली हुई है।

अब तो आलम यह है कि गन्दगी होने के कारण बस अड्डे पर कम बसें ही काउंटर पर पहुंच रही हैं और न ही कोई सवारियां यहां आ रही हैं। इससे जहां बस अड्डे पर सन्नाटा छाया हुआ है। वहीं स्थानीय दुकानदारों को भी चुना लग रहा है और सवारियां को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही कई भयंकर बीमारियों के फैलने का भी भय बना हुआ है। जबकि इस बस अड्डे पर सैकड़ो बसो ओर हजारो यात्रियों की आवा जाही है। लोगों ने जिला प्रशासन से इस ओर घ्यान देकर समस्या का समाधान करने की गुहार लगाई है।