परिवहन मंत्री जीएस बाली रविवार शाम 4 बजे फेसबुक पर लाइव होने जा रहे हैं। इस दौरान बाली लोगों के सवालों का जवाब देंगे। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि अपने सवाल तैयार रखें और फेसबुक के जरिये वह उनके हर सवाल का जवाब देंगे। इस दौरान परिवहन मंत्री अपने विभागों की उपलब्धियों का ब्यौरा भी देंगे।
बता दें कि इससे पहले भी परिवहन मंत्री जीएस बाली फेसबुक पर लाइव होकर लोगों के सवालों का जवाब दे चुके हैं। इससे लोगों सीधे तौर पर बाली से सवाल करने का मौका मिलता है और अपनी बात का जवाब भी मिलता है।