कुल्लू की सैंज घाटी की साईना देवी के लिए 108 एंबुलैंस बरदान साबित हुई है। सैंज घाटी के खड़ागच गांव की साईना देवी को प्रसव पीड़ा हुई और उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए परिजनों ने 108 को इसकी सूचना दी और सूचना मिलने के बाद 108 एंबुलेंस खडागच गांव पहुंची और साईना को लेकर अस्पताल की ओर रवाना हुई लेकिन साईना की तबीयत और ज्यादा खराब होती गई।
ऐसे में एम्बुलेंस में तैनात इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन नेहा कौशल ने108 पर कॉल कर के डॉक्टर प्रेम से सलाह ली और पासी जीरो पॉइंट नामक स्थान पर एम्बुलेंस के अंदर ही महिला का सफल प्रसव करवाया।
महिला ने एक स्वास्थ बच्चे को जन्म दिया। प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा को सैंज हॉस्पिटल में एडमिट करवा दिया। जहां पर जच्चा बच्चा दोनों स्वास्थ है। जानकारी के अनुसार अभी तक प्रदेश में दस हज़ार से ज़्यादा बच्चों का जन्म 108 एम्बुलेंस में हुआ है जो अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धी है। लिहाजा, ऐसे में 108 एंबुलेंस लगातार गर्भवती महिलाओं के वरदान साबित होने लगी है।