अरण्यपाल, वन्य प्राणी वृत (उत्तरी), धर्मशाला प्रदीप ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि धर्मशाला वन्य प्राणी वृत में वन रक्षकों की भर्ती हेतु वन विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा शारीरिक दक्षता परीक्षण और लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके आधार पर विभिन्न श्रेणी के कुल 13 उम्मीदवारों को मूल्याकंन हेतू चयनित किया गया है। चयनित उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले प्रमाणपत्रों का मूल्याकंन 27 जुलाई, 2019 को प्रातः 10 बजे अरण्यपाल, वन्य प्राणी वृत कार्यालय धर्मशाला में किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस बारे सभी चयनित उम्मीदवारों को डाक द्वारा सूचित कर दिया गया है। उम्मीदवारों को उनके मोबाईल नम्बरों पर भी सूचित किया जा रहा है। अगर किसी उम्मीदवार को डाक द्वारा पत्र नहीं मिलता है या इस सम्बन्ध में कोई भी जानकारी लेना चाहे तो वह वन्य प्राणी वृत कार्यालय धर्मशाला के दूरभाष नम्बर 01892-224939 व 01892-222832 पर 25 जुलाई, 2019 तक सम्पर्क कर सकता है। मूल्याकंन की तारीख किसी भी स्थिति में बदली नहीं जाएगी।
चयनित उम्मीदवारों के रोल नम्बर
उन्होंने बताया कि सामान्य (अनारक्षित) रोल नम्बर 2100058, 2100095, 2100111, 2100152, 2100244, 2100278, 2100338, 2100373, 2100670, 2100699 व सामान्य(आईआरडीपी) 2100120, 2100568 व 2100605 रोल नम्बर वाले चयनित उम्मीदवारों का 27 जुलाई, 2019 को प्रातः 10 बजे अरण्यपाल, वन्य प्राणी वृत कार्यालय धर्मशाला में प्रमाण पत्रों का मूल्याकंन किया जाएगा।