चीन के चांगशू शहर में स्थित दो मंजिला घर में रविवार आग लग गई। इस आग में करीब 25 लोग झुलस गए जिनमें 22 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 का उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना स्थानीय समयानुसार तड़के 4:30 बजे की है। वहीं एक पुलिस अधिकारी का कहना है फिल्हाल आग पर काबू पा लिया गया है और इस घटना की जांच चल रही है। अभी तक आग लगने वजह का पता नहीं चल सका है।
वहीं, पुलिस ने आगजनी में कथित संलिप्तता के लिए जियांग नामक एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इस बारे में और कोई सूचना नहीं दी है। पीड़ितों के परिवारों को सहयोग के लिए कुल 24 आपदा राहत टीमों का गठन किया गया है। मामले की आगे की जांच अभी जारी है।