कुल्लू के अरण्यपाल अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि कुल्लू वन वृत के लिए वन रक्षकों की लिखित परीक्षा विगत 30 जून को आयोजित की गई थी, जिसका परिणाम घोषित किया जा चुका है। परीक्षा में रोल नम्बर 1600028, 1600361, 1600471, 1601431, 1601832, 1602595, 1602659, 1602806, 1604520, 1604736, 1604787, 1605379, 1605624, 1605582 तथा 1605584 उतीर्ण हुए हैं। उन्होंने कहा कि उतीर्ण उम्मीदवारों का कोई साक्षात्कार नहीं होगा, बल्कि आगामी 29 जुलाई को 15 अंकों के मूल्यांकन के आधार पर चयन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि उतीर्ण उम्मीदवारों को हालांकि बुलावा/आमंत्रण पत्र पहले ही भेज दिए गए हैं। यदि किसी उम्मीदवार को बुलावा पत्र नहीं मिला है तो वह अरण्यपाल कुल्लू के कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकता है। अरण्यपाल ने उतीर्ण उम्मीदवारों से 15 अंकों के मूल्याकंन के लिए सम्बन्धित प्रमाण पत्रों की मूल प्रति एवं सत्यापित छाया प्रति सहित 29 जुलाई, 2019 को प्रातः 11 बजे अरण्यपाल कुल्लू के कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने को कहा है। उन्होंने कहा कि 15 अंकों के मूल्यांकन की अनुसूचि भी उनके कार्यालय में सूचना पट्ट पर प्रदर्शित की गई है।