Follow Us:

अब शिमला शहर को संवारेगी NGO, नगर निगम ने दिया डेढ़ महीने का समय

पी. चंद. शिमला |

शिमला की वादियों को अब शहर की स्वयं सेवी संस्थाएं संवारेगी । शहर की पहाड़ियों के सौंदर्यीकरण को लेकर नगर निगम की महापौर ने सोमवार को शिमला शहर की स्वंय सेवी संस्थाओं के साथ बैठक की और शहर में खाली पड़ी जगहों के सौंदर्यीकरण को लेकर बात की गई ।  बैठक में फैसला लिया गया कि संस्थाओ को शहर के माल रोड रिज के पास पास की खाली पड़ी पहाड़ियों को सौंदर्यीकरण के लिए दिया जायेगा । जहां ये स्वयं सेवी संस्थाएं पौधरोपण के साथ-साथ उन्हें सुंदर बनाने का काम करेंगी ।

इस बारे में जानकारी देते हुए नगर निगम की महापौर कुसुम सदरेट ने कहा की शहर की स्वयं सेवी संस्थाएं कई बार उनके पास आकर कहती थी कि शहर में जो स्मार्ट सिटी के तहत काम होना था वो नहीं हो पा रहा है।  जिसके देखते हुए शहर के सौंदर्यीकरण के लिए स्वंय सेवी संस्थाओ को काम दिया जा रहा है। यह स्वंय सेवी संस्थाएं शहर की पहड़ियों को चुनेंगी और यहां पौधरोपण के साथ इन पहड़ियों को सुंदर बनाएगी ।

उन्होंने बताया कि इसके लिए इन संस्थाओ को डेढ़ महीने का समय दिया गया है। इस दौरान देखा जायेगा की किस संस्था द्वारा कैसा काम किया जा रहा है। इसके पश्चात ही अन्य क्षेत्रों को सुदंर बनाने के लिए दिया जायेगा । उन्होंने कहा की  नगर निगम इसके लिए उन्हें कोई पैसा नहीं देखा बल्कि स्वयं सेवी संस्थाएं खुद ही खर्च करेगी।