Follow Us:

कश्मीर के संबंध में मोदी सरकार के निर्णय से देश को मिलेगी मजबूती: शांता कुमार

मनोज धीमान |

बीजेपी के वरिश्ठ नेता एवं हिमाचल प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व सांसद, शांता कुमार ने कहा है कि मोदी सरकार का कश्मीर के संबंध में निर्णय साहसपूर्वक,  ऐतिहासिक और राष्ट्रीय  एकता को मजबूत करने वाला निर्णय है।  आज से 66 साल पहले 1953 में एक विधान एक निशान और एक प्रधान का नारा लगा कर डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी बिना परमिट लिये कश्मीर गये। गिरफ्तार किये गये और वहीं पर संदिग्ध परिस्थितियों में उनका बलिदान हुआ। आज 66 साल साल बाद उनका बलिदान सफल हुआ।

उन्होने कहा कि उन्हें खुशी है कि वह 19 साली की आयु में उसी सत्यग्रह में जेल गये थे और 8 महीने जेल में रहे थे।  तब हजारों कार्यकताओं ने देश की जेलें भरी थी।  आज श्री पटेल जी का सपना भी पूरा हुआ।  उन्होने देश की 500 रियासतों को एक किया था। एक रह गई जो आज भारत ने उसे भी पूरा कर दिया है। आज भारत पूरी तरह से आजाद हुआ है।