Follow Us:

हिमाचल में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया ‘ऑरेंज’ अलर्ट

समाचार फर्स्ट डेस्क |

हिमाचल के कई भागों में मंगलवार को भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी जारी हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने मंगलवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 11 अगस्त तक प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान जारी हुआ है।

राजधानी शिमला की बात करे तो सोमवार को मौसम मिला-जुला बना रहा। हल्के बादल छाए रहने के साथ-साथ बीच-बीच में धूप भी खिली। सोमवार को प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी मौसम साफ रहा। हालांकि, धर्मशाला में शाम करीब साढ़े तीन बजे मौसम खराब हुआ और हल्की बारिश हुई।

सोमवार को ऊना में अधिकतम तापमान 36.4, बिलासपुर में 34.0, हमीरपुर में 33.7, भुंतर में 33.4, कांगड़ा में 32.0, चंबा में 31.3, सोलन में 29.8, नाहन में 29.4, धर्मशाला में 28.4, कल्पा में 26.2, केलांग में 24.1, शिमला में 23.7 और डलहौजी में 20.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।