Follow Us:

उत्तराखंड में बादल फटने से 17 लोगों की मौत

समाचार फर्स्ट डेस्क |

देश में बाढ़ और बारिश ने खूब कहर बरपाया है। उत्तराखंड के मोरी तहसील में बादल फटने से बड़ा हादसा हो गया है। यहां के आठ जिलों में त्राहि-त्राहि मची है। कई जगह बादल फटने के बाद कोहराम मचा हुआ है तो कई जगह भूस्खलन से पहाड़ टूट कर सड़कों पर गिर रहे हैं। यहां अबतक इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो चुकी है।

आपदा प्रबंधन के प्रभारी एस ए मुरुगेसन ने इस बात की जानकारी दी है। फिलहाल बचाव अभियान चल रहा है। बादल फटने के बाद बचाव अभियान के लिए संचार उपकरणों और रस्सियों के साथ मोरी के अरकोट के लिए दो हेलिकॉप्टरों ने उड़ान भरी। तीन मेडिकल टीमें अरकोट भी वहां पहुंची हुई हैं। यहां दो लोगों को देहरादून के सहस्त्रधारा हेलीपैड लाया गया। उन्हें दून अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।