Follow Us:

कांग्रेस विधायक को शराब माफिया से जोड़ने पर तपा सदन, दोनों ओर से नारेबाजी

पी. चंद |

सतपाल रायजादा को शराब माफ़िया से जोड़ने पर सदन तपा। विपक्ष ने अपनी सीटें छोड़ स्पीकर के सामने सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इस पर मुकेश अग्निहोत्री ने कहा की कांग्रेस हर तरह के माफ़िया के ख़िलाफ़ है। लेकिन राजनीतिक षड्यंत्र के तहत विधायक को पुलिस द्वारा फंसाना गलत है…ये नहीं चलेगा। पुलिस ने जानबूझकर उनको फंसाने की कोशिश की।

इस पर अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें मौका दिया जाएगा लेकिन विपक्ष ने एक नहीं सुनी सदन में हंगामा शुरू कर दिया नारेबाजी करते हुए सभी विपक्ष के विधायक स्पीकर बेल में आ गए। उधर सत्ता पक्ष की तरफ से भी नारेबाजी शुरू हो गई। सत्ता पक्ष ने कांग्रेस पर शराब माफ़िया को संरक्षण देने का आरोप लगाया। सदन में एक दूसरे के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी हुई और माहौल गरमा गया। सदन कुछ देर के लिए स्थगित कर दिया गया है।

शोकोदगार ख़त्म होते ही विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री सीट से उठे और ऊना के विधायक सतपाल रायजादा को शराब माफ़िया से जोड़ने का मामला उठाया। इस पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिन्दल ने बताया कि विपक्ष की तरफ़ से नियम 67 स्थगन प्रस्ताव दिया है। उसपर विचार कर निर्णय दिया जाएगा।