Follow Us:

सदन में फ़िर विपक्ष का हंगामा, CM बोले- कांग्रेस देती है माफिया को संरक्षण

पी. चंद |

15 मिनट के बाद सदन की कार्यवाही फ़िर से शुरू हुई तो विपक्ष ने फ़िर से वही मामला उठाना शुरू कर दिया। विधानसभा अध्यक्ष विपक्ष को बार-बार समझाते रहे लेकिन विपक्ष अपनी सीटों पर खड़ा हो गया और एक बार फिर नारेबाज़ी करता हुआ अध्यक्ष के सामने बेल में आ गया। कांग्रेस के सभी सदस्य स्पीकर के सामने जमीन और बैठकर कर रहे है नारेबाज़ी, इसी बीच विधानसभा की कार्यवाही भी शुरू हो गई। इसी बीच विपक्ष के विधायक तो सदन से वॉकआउट कर गए लेकिन विक्रमादित्य सिंह रुक गए ओर बोलने लगे।

इसी बीच मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस माफ़िया को सरंक्षण देती है। सरकार माफ़िया के ख़िलाफ़ कार्यवाही करती है कांग्रेस उसका समर्थन करती है ये शर्म की बात है। इस बात को सुनकर विपक्ष फ़िर सदन में आ गया और स्पीकर के सामने नारेबाज़ी करने लगा। दोनों तरफ से नारेबाज़ी हो रही है हंगामा जारी। इसी बीच विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही शुरू कर दी।