Follow Us:

क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के चाइल्ड यूनिट में लगी आग, टला बड़ा हादसा

रविंद्र ऊना |

क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में उस समय अफरा-तफरी का माहौल पैदा होग या जब मंगलबार सुबह अस्पताल के चाइल्ड केयर यूनिट में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिस समय यह हादसा पेश आया उस समय यूनिट में करीब छह नवजात थे। गनीमत रही कि यूनिट में ड्यूटी पर तैनात नर्स एवं बच्चों के तीमारदारों की सूझबूझ से आग पर समय रहते काबू पा लिया गया। अन्यथा बड़ा हादसा घटित हो सकता था।

आग लगने के बाद एकाएक मशीनों में रखे नवजातों को नर्सों सहित तीमारदारों ने सुरक्षित निकाल लिया। आग की सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई। अस्पताल के एमएस डॉक्‍टर विनोद कुमार ने बताया शिशु वार्ड में आग लगने की सूचना मिली है। कोई हताहत नहीं है। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया था। प्राथमिक जांच में शार्ट सर्किट ही आग का कारण माना जा रहा है।