Follow Us:

सदन में गूंजा बरसात से नुकसान का मुद्दा, मुख्यमंत्री ने दिया जवाब

पी. चंद |

हिमाचल प्रदेश में बरसात से हुए नुकशान का मामला गूंजा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि बरसात और बाढ़ से इस सीजन में अभी तक 63 लोगों की जान गई है, जबकि तीन दिनों के भीतर ही 25 लोगों की मौत हुई है। आपदा के कारण फंसे अभी तक 1600 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। प्रदेश में भारी बरसात से 627 करोड़ के नुकसान का आंकलन किया गया है, जिसमें सबसे ज्यादा नुकसान ताज़ा बरसात की वज़ह से हुआ है।

मलयालम फ़िल्म मेकर टीम को भी आज दोपहर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। हालांकि बीते कल ही इनको निकलने के लिए टीम भेजी गई थी लेकिन टीम ने शूटिंग पूरी होने तक जगह को छोड़ने से इंकार कर दिया था। हालात अब सामान्य हो रहें है। सड़कों को खोलने का काम प्रगति पर है और जल्द ही सभी सड़कें खोल दी जाएंगी।