Follow Us:

कुल्लू: काजा में फंसे कृषि मंत्री को किया गया एयरलिफ्ट

गौरव कुल्लू |

जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के काजा में तीन दिनों से फंसे कृषि एवं जनजातीय विकास मंत्री डॉ. राम लाल मारकंडा को एयरलिफ्ट किया गया है। प्रदेश सरकार के मंत्री मारकंडा अपने गृह जिला लाहौल स्पीति के स्पीति क्षेत्र के दौरे पर थे कि इस दौरान भारी बारिश के कारण सड़कें बंद हो गई। जिससे जनजातीय जिला लाहौल स्पीति का संपर्क कुल्लू से कट गया था।

ऐसे में मंत्री तीन दिनों से स्पीति में फंसे हुए थे। हालांकि वे यहां सुरक्षित थे परंतु व शिमला वापिस नहीं लौट पा रहे थे। मार्ग बहाल नहीं होने के कारण वे सोमवार को प्रदेश विधानसभा सत्र में भी भाग नहीं ले पाए। लिहाजा, उन्हें मंगलवार को प्रदेश सरकार ने हैलीकॉप्टर से लिफ्ट किया और उसके बाद वे विधानसभा सत्र में शामिल होने के लिए पहुंचे।