संसद का मानसून सत्र शुरू हो चुका है। माना जा रहा है कि हमेशा की तरह यह सत्र भी काफी हंगामेदार रहने वाला है। कश्मीर और चीन संबंधी मुद्दों पर संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में चर्चा संभव है। इस दौरान गोरक्षा की आड़ में हो रही गुंडागर्दी पर भी विपक्ष सरकार को घेर सकता है। इसके अलावा विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा के अलग-अलग मसलों पर जोरदार चर्चा संभव है ।
हालांकि, इस दौरान 10 ऐसे टॉप बिल हैं जो इस सत्र में पारित किए जाएंगे…
- GST से संबंधित बिल
- बैंकिंग रेगुलेशन (संशोधन) बिल, 2017
- गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम बिल, 2017
- नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) संशोधन बिला, 2017
- सिटिजनशिप संशोधन बिल, 2016
- भ्रष्टाचार निरोधक (संशोधन) बिल, 2013
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट बिल, 2017
- व्हिसल ब्लोअर प्रोटेक्शन बिल, 2015
- प्राचीन भवन एवं आर्कियॉलॉजिकल साइट्स बिला, 2017
- मोटर व्हीकल (संशोधन) बिला, 2017