अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में लगभग दो साल बाद 15 सितंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 मुकाबला खेला जाएगा। मेहमान दक्षिण अफ्रीकी टीम नौ सितंबर को दोपहर बाद धर्मशाला पहुंच जाएगी, जबकि भारतीय टीम 11 सितंबर को धर्मशाला पहुंचेगी। सीरीज का पहला मैच होने के चलते दोनों टीमें मैच से पूर्व यहां अभ्यास करके स्थिति को मजबूत करने की कोशिश करेगी। इसी कारण दोनों टीमें मैच से काफी दिन पहले धर्मशाला पहुंच जाएंगी। पहले मुकाबले से ही दोनों टीमें श्रेष्ठ प्रदर्शन कर सीरीज में विपक्षी खेमे पर दबाव बनाने की कोशिश करेंगी।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में 15 सितंबर को खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच 18 सितंबर को मोहाली और तीसरा और अंतिम मैच बेंगलुरु में 22 सितंबर को खेला जाएगा।
ये है भारतीय टी-20 टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, क्रुणाल पांड्या, वॉशिंग्टन सुंदर, राहुल चाहर, खलील अहमद, दीपक चाहर और नवदीप सैनी।