नयना देवी फॉरेस्टरेंज में अवैध कटान मामले में फॉरेस्ट गार्ड सहित एक बीट ऑफिसर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को चार सितंबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। मामले की पुष्टि करते हुए विजिलेंस विभाग के एएसपी कुलभूषण ने बताया कि अवैध खैर कटान मामले में संलिप्त कई और ठेकदारों और वनकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि खैर के अवैध कटान मामले में विजिलेंस विभाग ने फरवरी 2018 में मामला दर्ज किया गया था। जिसपर कार्रवाई करते हुए विजिलेंस ने यह गिरफ्तारी की है। विजिलेंस द्वारा यह कार्रवाई सलोहा और कोट ब्लॉक के तहत की गई है जबकि बड़ो, भाखड़ा और बस्सी ब्लॉक को लेकर अभी कार्रवाई करनी बाकि है।