जिला कांगड़ा के नूरपुर में एक रिटायर्ड कानूनगो को विजिलेंस ने 3000 रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। कानूनगो ने शिकायतकर्ता से अनुवादित राजस्व रिकॉर्ड प्रदान करने के लिए 5000 रुपए की रिश्वत की मांग की थी।
जानकारी के अनुसार राजस्व विभाग में पुनर्नियुक्ति पर तैनात कानूनगो पुन्नू राम को धर्मशाला विजिलेंस की टीम ने नूरपुर स्थित मिनी सचिवालय में रिश्वते लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है। कानूनगो विभाग में उर्दू अनुवादक के रूप में तैनात था और शिकायतकर्ता से अनुवादित राजस्व रिकॉर्ड प्रदान करने के लिए 5000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी। विजिलेंस ने मौके से 3000 रुपये लेते हुए कानूनगो को गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में रिकॉर्ड जब्त किए जा रहे हैं और मामले की जांच जारी है। एसपी विजिलेंस अरुल कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि सेवानिवृत्त कानूनगो को गिरफ्तार किया गया है।