धर्मशाला में आयोजित होने वाली हिमाचल ग्लोबल इन्वेस्टर्ज़ मीट से पहले शिमला में जयराम सरकार की शिमला में पहली मिनी कॉन्क्लेव हो रही है। जिसकी अध्यक्षता सीएम जयराम कर रहे हैं। कॉन्क्लेव में पर्यटन क्षेत्र को इसमें फोकस किया जाएगा। कॉन्क्लेव में कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज, सरवीण चौधरी भी मौजूद हैं। वहीं, कॉन्क्लेव में काफी संख्या में निवेशक और 200 से ज्यादा प्रतिनिधि मौजूद हैं।
गौरतलब है कि प्रदेश में प्रस्तावित पहली ग्लोबल इन्वेस्टर्ज़ मीट के लिए केंद्र सरकार की ओर से पांच करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के उद्योग संवर्धन और आतंरिक व्यापार विभाग (सीडीपीआईआईटी) ने 7-8 नवम्बर, 2019 को धर्मशाला में आयोजित होने वाली हिमाचल ग्लोबल इन्वेस्टर्ज़ मीट के लिए यह राशि जारी की है। धर्मशाला में होने वाली होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्ज़ मीट में पीएम मोदी के आने की संभावनाएं हैं।