धर्मशाला से सुधीर शर्मा चुनावी रण के लिए तैयार हैं। कांग्रेस में टिकट के 7 दावेदारों में से सुधीर शर्मा सबसे ऊपर हैं। कांग्रेस के पास उनके अलावा कोई बड़ा चेहरा भी धर्मशाला से नहीं है। इसलिए उनका नाम लगभग उपचुनाव के लिए तय माना जा रहा है। धर्मशाला उपचुनाव में सुधीर शर्मा के सामने कौन होगा इस पर अभी संशय बरकरार है। लेकिन राजीव भारद्वाज और उमेश दत्त में से कोई भी उनके सामने चुनावी मैदान पर उतर सकता है। सुधीर शर्मा का कहना है कि वह चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। चुनाव में जीत और हार सिक्के के दो पहलू हैं लेकिन वह चुनाव जीतने के लिए ही लड़ेंगे।
सुधीर शर्मा के सामने चुनौती कम नही हैं। क्योंकि एक तो मुकाबला सरकार से है दूसरा अपनों से भी लड़ाई लड़नी है। जिस तरह से पच्छाद के 3 आवेदकों के मुकाबले 7 टिकट के चाहवानो ने धर्मशाला से टिकट के लिए आवेदन कर दिया है। क्या सुधीर शर्मा उनको मना पाएंगे। हालांकि इनमें से कुछ आवेदक सुधीर शर्मा के भी करीबी बताए जा रहे हैं। उम्मीद है कि इसी हफ़्ते दोनों दल टिकट फाइनल कर देंगे उसके बाद असल रण होगा।